गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

क्यूआर कोड से ठगी- 2 साइबर ठग गिरफ्तार

अलवर: राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के तिजारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने शादी का सामान सस्ते में बेचने का झांसा देकर क्यूआर कोड भेजकर साइबर ठगी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि सूरजमुखी से देवनगर जाने वाले कच्चे रास्ते पर दो युवकों के मोबाइल से ठगी करने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अरण्डका निवासी आसिफ मेव और लपाला निवासी राहुल मेव के रूप में की गयी है। आरोपियों के मोबाइल की जांच में पता चला कि वे वॉट्सऐप पर शादी में इस्तेमाल होने वाले सामान जैसे फ्रिज, बेड,अलमारी को सस्ते दाम पर बेचने का झांसा देते थे, आरोपियों के मोबाइल में कई क्यूआर कोड, इलेक्ट्रॉनिक सामान की तस्वीरें, आर्मी अफसरों की फोटो और पुलिस अधिकारियों के फोटो मिले। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूछताछ में कई अन्य साइबर अपराधों का खुलासा होने की संभावना है।

Leave a Reply