गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

दुष्कर्म के आरोपी को जेल

बहराइच : उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के जरवलरोड थाना क्षेत्र में चार दिन पूर्व एक युवती के साथ हुई दरिंदगी के मामले में पुलिस ने मंगलवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव निवासी 20 वर्षीय युवती 16 नवंबर को घर से निकली थी। युवती लखनऊ से रोडवेज बस से पहुंची।

इस पर ऑटो चालक ने रात अधिक होने का हवाला देते हुए उसे अपने यहां ठहरने की बात कही। युवती चालक के झांसे में आ गई। आटो चालक ने एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर युवती संग दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद उसे छोड़कर फरार हो गया। उन्होने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने घटना के खुलासे के लिए छह थानों की टीम लगाई थी।

काफी जांच और लगभग 400 सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद आरोपी को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि शहर के झिगहाघाट स्थित हनुमान मंदिर के निकट से सोमवार रात को मुख्य आरोपी आटो चालक बबलू निवासी नई बस्ती हसन नगर सलारगंज थाना दरगाह को गिरफ्तार किया जबकि घटना में संलिप्त सोनू उर्फ पचासा की तलाश पुलिस कर रही है।

Leave a Reply