सुपौल : बिहार में सुपौल जिले के राघोपुर थाने के सिमराही बाजार में रविवार को सड़क दुर्घटना में एक किशोर की मौत हो गई जबकि अन्य छह लोग घायल हो गए । पुलिस सूत्रों ने बताया कि तेज से आ रही ट्रक ने एक ई-रिक्शा सहित एक मोटरसाइकिल पर सवार लोगों को टक्कर मार दी । हादसे में कई लोग बुरी तरह घायल हो गए । घायलों को अविलंब राघोपुर अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया। जहां चिकित्सकों ने 16 वर्षीय ओमप्रकाश को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल तीन महिलाओं सहित चार लोगों को हाईर सेंटर रेफर कर दिया गया । सूत्रों ने बताया कि ई-रिक्शा पर सवार लोग सिमराही के गांधी नगर से प्रतापगंज स्थिति तीन टोलिया में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन करने जा रहे थे । शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है ।