दरभंगा: बिहार में दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में करीब एक माह पूर्व पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा से 46 लाख रुपए की लूट के मामले में जिला पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर सात लाख 31 हजार रुपए बरामद कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत मेंं कहा कि सात अप्रैल को बैंक की सुपौल शाखा से अपराधियों ने करीब 46 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था। मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एक टीम का गठन किया गया जो लगातार मामले में अनुसंधान कर रही थी। उन्होंने कहा कि जांच टीम ने विभिन्न जरिए से किए अनुसंधान के क्रम में मिले साक्ष्यों के आधार पर पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अवकाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान खुर्शीद आलम, रहमत, आशिक, असलम आजाद और गंगा राम मुखिया के रूप में की गई है जो समस्तीपुर, बेगूसराय और दरभंगा जिले के रहने वाले हैं। इनके पास से देशी कट्टा, पिस्तौल, कारतूस, कई मोबाइल, कार एवं एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी है। बरामद कार उपयोग अपराधियों ने घटना को अंजाम देने में किया था।