गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

रुपया पांच पैसे फिसला

मुंबई : शेयर बाजार में आई भारी गिरावट के साथ ही आयातकों और बैंकरों की लिवाली के दबाव में आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया पांच पैसे फिसलकर 81.79 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। इसी तरह पिछले कारोबारी दिवस रुपया 10 पैसे गिरकर 81.74 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।
शुरुआती कारोबार में रुपया 10 पैसे टूटकर 81.84 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और सत्र के दौरान लिवाली होने से 81.91 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक लुढ़क गया। हालांकि बिकवाली की बदौलत यह 81.74 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर भी पहुंचा। अंत में पिछले दिवस के 81.74 रुपये प्रति डॉलर की तुलना में पांच पैसे फिसलकर 81.79 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

Leave a Reply