गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

एसबीआई का शाखा उपप्रबंधक दलाल सहित रिश्वत लेते गिरफ्तार

झालावाड़ : राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने झालावाड़ में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के शाखा उप प्रबंधक और उसके दलाल को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक डा. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बुधवार को बताया कि परिवादी ने ब्यूरो की झालावाड़ इकाई में शिकायत की कि उसका औद्योगिक रिण पास करवाने की एवज में झालावाड़ में एसबीआई की आरएसीसी शाखा में उप प्रबंधक प्रियांश गोयल एक फर्म के ऑडिटर सहायक गजेंद्र कुमावत के माध्यम से 40 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है।
उन्होंने बताया कि इस पर ब्यूरो की झालावाड़ इकाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगराम मीणा के नेतृत्व में गठित दल ने सत्यापन के बाद आज प्रियांश गोयल और गजेंद्र कुमावत को परिवादी से 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply