गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

डीयू कल्चर काउंसिल की स्टीयरिंग कमेटी गठित

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा इसकी कल्चर काउंसिल की स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया गया है। इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए विश्वविद्यालय ने बताया है कि कल्चर काउंसिल के कामकाज के सुगम संचालन के लिए इस संचालन समिति का गठन किया है। कमेटी का चेयर पर्सन विश्वविद्यालय के पीआरओ अनूप लाठर को नियुक्त किया गया है। उनके साथ इकोनॉमिक्स विभाग से प्रो. परमजीत को वाइस चेयर पर्सन नियुक्त किया गया है। कल्चर काउंसिल के डीन प्रो. रविंद्र कुमार हैं। विश्वविद्यालय के खजांची नवल किशोर को कल्चर काउंसिल के खजांची की भी जिम्मेवारी सौंपी गई है।

इन पदाधिकारियों के अतिरिक्त फ़ैकल्टी ऑफ म्यूजिक एंड फाइन आर्ट्स की प्रोफेसर अल्का नागपाल, उर्दू विभाग से प्रो. इरतेज़ा क्रीम, एसएससीबीएस की प्रिंसिपल प्रो. पूनम वर्मा, मिरांडा हाउस की प्रिंसिपल प्रो. बिजयलक्ष्मी नंदा, हंसराज कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. रमा, हिन्दू कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. अंजु श्रीवास्तव, ज्वाइंट डीन कल्चर काउंसिल डॉ दीप्ति तनेजा, डिप्टी डीन कल्चर काउंसिल डॉ हेमंत वर्मा, राम लाल आनंद कॉलेज से डॉ प्रेरणा मल्होत्रा और दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज से डॉ चारु कालरा को कल्चर काउंसिल की स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य नियुक्त किया गया है।     

Leave a Reply