गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

बीजापुर में एक लाख की इनामी नक्सली समेत 14 माओवादियों का आत्मसमर्पण

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के उसूर-पामेड़ एरिया कमेटी अंतर्गत एक लाख की इनामी केएएमएस अध्यक्ष एसीएम सहित 14 माओवादियों ने सोमवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सुदीप सरकार ने बताया, माओवादी संगठन में पारिवारिक सुख से वंचित रहने एवं माओवादियों की जीवन शैली व विचारधारा से क्षुब्ध होकर उसूर-पामेड़ एरिया कमेटी, गंगालूर एरिया कमेटी एवं भैरमगढ़ एरिया कमेटी के 14 माओवादियों ने समर्पण किया है। ये सभी नक्सली हत्या, फायरिंग, आगजनी जैसे विभिन्न घटनाओं में शामिल थे।

Leave a Reply