गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

टाटा का महाराष्ट्र में 100 मेगाावाट सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट पूरा

नई दिल्ली: टाटा समूह की नवीकरणीय ऊर्जा इकाई टाटा पावर रिनीवेबल एनर्जी लि.(टीपीआरईएल) ने जानकारी दी कि उसने महाराष्ट्र के पार्तू में 100 मेगावाट क्षमता की एक नवीकरणीय विद्युत परियोजना साढ़े तीन माह में बना कर चालू की है। कंपनी की एक विज्ञप्ति के अनुसार इसकी बिजली महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लि. (एमएसईडीसीएल) को दी जाएगी।
इस परियोजना में 4,11,900 मोनोक्रिस्टलाइन सौर ऊर्जा माड्यूल लगाए गए हैं। इससे वार्षिक 23.4 करोड़ टन कार्बनडाई आक्साइड उत्सर्जन कम होगा। बयान के मुताबिक 600 एकड़ में इस संयंत्र को इसी समूह की कंपनी टाटा पावर सोलर सिस्टम्स के जरिए साढ़े तीन माह में स्थापित किया गया है।
टाटा पावर के मुख्य अधिशासी एवं प्रबंध निदेशक डॉ प्रवीर सिन्हा ने एमएसईडीसीएल के लिए इस परियोजना को इतने कम समय में चालू कर देना परियोजना निर्माण के क्षेत्र में टाटा पावर की की असाधारण क्षमता का प्रमाण है। इस परियोजना के साथ टाटा पावर की नवीकरणीय स्रोतों से बिजली उत्पादन करने की स्थापित क्षमता बढ़ कर 3,620 मेगावाट हो गयी है। इसमें 2688 मेगावाट सौर ऊर्जा और 932 मेगावाट पवन ऊर्जा पर आधारित है। कंपनी इसके अलावा 1,300 मेगावाट की नवीकरणीय परियोजनाओं की स्थापना का काम कर रही है।

Leave a Reply