गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

थर्ड पार्टी व्हीकल इंश्योरेंस का प्रीमियम अब पड़ेगा महंगा

नई दिल्ली: विभिन्न श्रेणी के वाहनों के लिए थर्ड-पार्टी बीमा प्रीमियम एक जून से बढ़ जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने नयी दरों की अधिसूचना जारी कर दी है। मोटर वाहन (तृतीय पक्ष बीमा आधार प्रीमियम और देनदारी) नियमावली, 2022 के तहत मंत्रालय द्वारा जारी दरों के अनुसार 1,000 सीसी क्षमता के इंजन वाली निजी कारों पर प्रीमियम 2,072 से बढ़कर 2,094 रुपये हो जाएगा। 1000 सीसी से 1,500 सीसी की इंजन क्षमता वाली निजी कारों पर थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम 3,221 से बढ़कर 3416 रुपये हो जाएगा। इसी तरह 1,500 सीसी से ऊपर के वाहनों पर प्रीमियम को 7,897 रुपये कर दिया गया जो 2019-20 में 7,890 रुपये तय किया गया था।
दोपहिया वाहनों की श्रेणी में 75 सीसी से कम इंजन क्षमता के वाहन पर प्रीमियम 482 से बढ़कर 538 रुपये हो जाएगा।
इसी तरह 30 किलोवॉट बैटरी क्षमता की बिजली की कारों पर थर्ड पार्टी प्रीमियम 1780 रुपये रखा गया है। इससे ऊपर 65 किलोवाट तक के वाहनों के लिए प्रीमियम दर 2,904 रुपये होगी। मंत्रालय ने विद्युत और हाइब्रिड विद्युत वाहनों पर थर्ड पार्टी प्रीमियम की दर क्रमशः 15 और 7.5 प्रतिशत कम रखी है। मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी अधिसूचना में विंटेज कार के रूप में पंजीकृत वाहनों पर प्रीमियम की दर 50 प्रतिशत कम रखी है।
मंत्रालय ने बयान में कहा,“ सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 25.05.2022 को भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण की सलाह से मोटरवाहन (तृतीय पक्ष बीमा आधार प्रीमियम और देनदारी) नियम, 2022 के संबंध में अधिसूचना जारी की है। ये नियम एक जून, 2022 से लागू होंगे। ”

Leave a Reply