गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

हमीरपुर में तीन लोगो ने फांसी लगायी

हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में अलग अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार को नाबालिग छात्रा समेत तीन लोगो ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार स्थानीय मेरापुर मोहाल निवासी मोवाइल विक्रेता रिफाकत (50) पत्नी की आकस्मिक मृत्यु के बाद अवसाद में रहने लगे थे। मंगलवार को घर में सूनसान पाकर रिफाकत गमछे से फांसी लगाकर जान दे दी।
दूसरी घटना मौदहा क्षेत्र के करहिया गांव में घटित हुई जब गांव की ऊषा(45) पत्नी शिव विशाल ने मंगलवार को अज्ञात कारणों के चलते घर में फांसी लगाकर जान दे दी। तीसरी घटना राठ क्षेत्र औडेरा गांव निवासी सपना(16) दसवी की छात्रा थी। सपना के पिता विश्वनाथ अपनी पत्नी के साथ हरियाणा में जाकर मेहनत मजदूरी करता था। सपना अपने बाबा फूलसिंह अहिरवार के साथ रह रही थी। सपना सूना घर पाकर घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी।

Leave a Reply