विदेश में आजादी से पहले ही फहरा दिया था भारतीय झंडा
आज भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में बहुमूल्य योगदान देने वाली मैडम भीकाजी रुस्तम कामा जी की पुण्यतिथि है,
मैडम भीकाजी विदेशी सरज़मी पर भारत का राष्ट्रध्वज फहराने के लिए विख्यात है. भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में अपनी भूमिका निभाते हुए इन्होने 22.8.1907 को जर्मनी में आयोजित अन्तराष्ट्रीय कांग्रेस समाजवाद सम्मलेन में पहली बार भारत का झंडा फेहरा दिया था. उनके इस कदम ने विश्व को दिखा दिया था कि भारत के लोग स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ एकजूट हो रहे है.
मैडम भिकाजी विदेश में रहती थी लेकिन भारत से बाहर रहते हुए भी उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन का समर्थन किया.
एक महिला के तौर पर स्वतंत्रता आन्दोलन में उनका योगदान अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत था. जिस दिन झंडा फहराया गया उस दिन मैडम भिकाजी भी उस अन्तराष्ट्रीय सम्मलेन में शामिल थी. सभा में सभी देशों के झंडे फेहराये जा रहे थे जिसमे भारत के लिए ब्रिटिश हुकूमत का झंडा शामिल किया गया था. लेकिन मैडम भिकाजी की सोच उस समय भारतप्रेम के लिए इतनी अच्छी थी कि उन्होंने भारत के लिए खुद एक झंडे का निर्माण किया और उसे जर्मनी के उस सम्मेलन में फहरा दियामें फहरा दिया दिया था. इस तरह आज का दिन उनकी पुण्यतिथि पर उनके इस महान कार्य के साथ श्रधांजलि देते है.