गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव में व्यापारी करेंगे शत प्रतिशत हिस्सेदारी

मथुरा : भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने अपनी सभी इकाइयों से महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव एवं विभिन्न राज्यों में हो रहे उपचुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए अभी से प्रयास करने का निर्देश दिया है।
देश की सभी छोटी बड़ी इकाइयों से कहा गया है कि वे अपनी इकाई के सदस्यों को न केवल शत प्रतिशत मतदान कराने की शपथ दिलाएं बल्कि यह भी सुनिश्चित करें कि शपथ का अक्षरशः क्रियान्वयन हो। यह कार्यक्रम न केवल संगठन तक ही सीमित रह जाय बल्कि इस कार्यक्रम से समाज के अन्य वर्गों को भी जोड़ा जाय।
भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि सही परिणाम जानने के लिए शत प्रतिशत मतदान आवश्यक है। वैसे तो हर चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग जिलाधिकारियों के माध्यम से मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए कार्यक्रम आयोजित कराता है लेकिन इसमें पूरी तरह से जनसहयोग न मिलने के कारण आज भी शत प्रतिशत मतदान नही हो पा रहा है।
उन्होंने कहा कि संगठन का प्रयास होगा कि हाल में हो रहे चुनावों में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करें जिससे बाद में वे अन्य संगठनों से इसमे जुड़ने के लिए आह्वान कर सकें। उनका संगठन इस कार्यक्रम में बहुत कुछ इसलिए कर सकता है क्योंकि इससे करोड़ो व्यापारी, उद्योगपति, सूक्ष्म व लघु उद्यमी तथा कारोबारी पूरे देश में जुड़े हुए हैं। वैसे सगठन से जुड़े लोग समाज और देशहित के कार्यों में सबसे आगे रहते हैं इसलिए उनका समाज पर भी प्रभाव रहता है।
गर्ग ने कहा कि नैतिक रूप से संगठन का दायित्व इस मामले में समाज को जागरूककर शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का है। शत प्रतिशत मतदान से ऐसे प्रतिनिधि का चयन होगा जो सभी का प्रतिनिधि होगा तथा जो जनता की भावनाओं की कद्र करते हुए क्षेत्र का विकास कराना सुनिश्चित करेगा। ऐसे प्रतिनिधियों से बनी सरकार भी लोगों की आकांक्षाओं की पूर्ति करेगी।उन्होंने समाज के अन्य वर्ग के लोगों से भी इस पुनीत कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि सभी इकाइयों से कहा गया है कि वे चुनाव वाले दिन प्रत्येक बूथ के निकट शिविर लगाकर जनता को मतदान के लिए प्रेरित करें तथा शिविर में मतदाताओं के लिए पीने के पानी जैसी व्यवस्था देना भी सुनिश्चित करें।

Leave a Reply