शिवपुरी : मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर में दो दुकानदारों में आपसी प्रतिद्वंदता के चलते एक दुकानदार ने अपने लगभग 17 साथियों के साथ अपने पड़ोसी दुकानदार दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतकों के नाम विजय एवं अजय बताए गए हैं। प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि विजय और अजय की दुकान पिछोर में अनाज मंडी के पास है। वहीं शेर सिंह की दुकान है। दोनों मांस बेचने का काम करते थे और दोनों में अक्सर विवाद होता रहता था। कल भी शाम को विवाद हुआ उसके बाद शेर सिंह ने अपने लगभग 17 साथियों के साथ विजय और अजय के घर पहुंच कर मारपीट की और उन्हें गोली मार दी। दोनों को पिछोर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।