गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

आठ लाख मूल्य की चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

रूद्रपुर/नैनीताल : उत्तराखंड की ऊधम सिंह नगर पुलिस ने आठ लाख रुपये मूल्य की चरस के साथ दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मणिकांत मिश्रा ने बुधवार को रूद्रपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मादक द्रव्य निरोधक बल (एएनटीएफ) की ओर से मंगलवार रात को टांडा जंगल के पास वाहनों की सघन जांच अभियान चलाया जा रहा था।
इसी दौरान हल्द्वानी की ओर से आ रही स्कूटी संख्या यूके 04 एजे 0346 को रोका गया और दोनों सवारों की तलाशी ली गयी तो उनके पास से 04.035 किलोग्राम चरस बरामद हुई। श्री मिश्रा ने कहा कि इसके बाद दोनों आरोपियों चंद्रशेखर भट्ट निवासी ग्राम झिरकोट, थाना धौलछीना, अल्मोड़ा और दिनेश बेलवाल उर्फ दीपक निवासी ग्राम सलड़ी, थाना भीमताल को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों ने बताया कि बरामद चरस को गांवों से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में एकत्र कर रूद्रपुर बेचने के लिये ले जा रहे थे। बरामद चरस की कीमत आठ लाख रुपये आंकी गयी है। आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
श्री मिश्रा के अनुसार आरोपियों के आपराधिक इतिहास के साथ ही अर्जित संपत्ति का भी पता लगाया जा रहा है। स्कूटी को सीज कर दिया गया है।

Leave a Reply