गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

भारत-नेपाल सीमा पर स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

चंपावत/नैनीताल : भारत-नेपाल सीमा पर चंपावत पुलिस, विशेष अभियान समूह (एसओजी) और मादक द्रव्य निरोधक बल (एएनटीएफ) ने 18 लाख रूपये की स्मैक के साथ दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। चंपावत के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के अनुसार चंपावत जिले में मादक द्रव्य तस्करों के खिलाफ आपरेशन क्रेक डाऊन अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत टनकपुर थाना प्रभारी बच्ची सिंह बिष्ट और एसओजी के प्रभारी मनीष खत्री की अगुवाई में बीती रात को भारत-नेपाल सीमा पर संयुक्त अभियान चलाया जा रहा था।
इसी दौरान शारदा बैराज के पास रोखड़ बंधा मार्ग पर टीम ने दो मोटर साइकिल सवारों को रोका और उनकी जांच की तो उनके पास से 185.15 ग्राम स्मैक बरामद हुई। दोनों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के आरोपियों अमरजीत सिंह और नानक सिंह निवासी ग्राम रघुलिया, थाना खटीमा, ऊधमसिंह नगर के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। बरामद स्मैक की कीमत 18 लाख रूपये आंकी गयी है।
आरोपियों ने बताया कि बरामद स्मैक को वह नवाबगंज, फतेहगंज, बरेली से सस्ते दामों में खरीद कर ला रहे हैं और नेपाल, खटीमा, बनबसा, टनकपुर, लोहाघाट के अलावा पीलीभीत, न्यूरिया, मझौला में ऊंचे दामों पर बेचते हैं। आरोपियों में नानक सिंह का आपराधिक इतिहास है और उस पर आबकारी अधिनियम के तहत पहले से भी एक मामला दर्ज है। पुलिस ने मोटर साइकिल यूके 06 बीसी 5097 को सीज कर दिया है।

Leave a Reply