कपिल शर्मा
नांगल चौधरी: आजादी का अमृत महोत्सव’ के दौरान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक सहित विभिन्न कार्यक्रम में बुधवार को छात्राओं द्वारा भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार व राज्य सरकार शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशानुसार ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत जागरूक रैली निकाली गयी। विद्यालय के प्राचार्य विक्रम सिंह रोहिल्ला की अध्यक्षता में आयोजित यह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वरूप थाना प्रभारी रामनाथ एवं विशिष्ट अतिथि स्वरूप पहुंची नगरपालिका चेयरपर्सन प्रिया सैनी ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत छात्राओं द्वारा पैदल मार्च जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई गई।

इस ऐतिहासिक अभियान की जागरूक रैली में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की 340 छात्राओं सहित शिक्षक वर्ग ने भाग लिया। यह जागरूक रैली सुबह नौ बजे से विद्यालय के मुख्य द्वार से रवाना होते हुए कोटपूतली – नारनौल मार्ग से चलते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने से गुजरते हुए सीधा बस स्टैंड की ओर रुख किया साथ ही निजामपुर मोड़, मार्ग स्थित शहर का प्रमुख फल-सब्जी बाज़ार से पैदल मार्च करते हुए छात्राओं की जागरूकता रैली थाना मोड़ स्थित गाँधी बाजार से निकलकर थाना समीप, टेलीफोन एक्सचेंज मार्ग से गुजरते हुए पुन: विद्यालय पहुंची। छात्राओं द्वारा सड़क मार्ग से निकाली गई जागरूकता रैली में यातायात सड़क सुरक्षा नियमों को मद्देनजर रखते हुए विद्यालय के अध्यापक भी रैली में अपने दायित्व का निर्वहन किया। छात्राओं की करीब सौ मीटर से अधिक लंबी कतार पंक्तिबद्ध व्यवस्था को संभालते हुए विद्यालय की अध्यापिकाएंँ भी छात्राओं को निर्देशित करती हुई राष्ट्रीय ध्वज सम्मान समारोह की जागरूक रैली में शामिल हुई।

आजादी का 75वाँ वर्षगाँठ पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव उपलक्ष्य हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली गई छात्राओं द्वारा यह जागरूकता रैली ने करीब चार किलोमीटर दूरी का पैदल मार्च किया। साथ ही भारत माता की जय और वंदे मातरम सहित अन्य राष्ट्रीय स्लोगन के साथ छात्राओं व शिक्षकों ने जागरूक रैली में ऊर्जा का संचार करते हुए और गली-मोहल्ले की सड़कों से गुजरते हुए नगरपालिका वार्ड दस, ग्यारह, बारह, आठ के नगर निवासियों को जागरूक किया साथ ही छात्राओं के उदघोष नारे से नगर निवासियों के अंतर्मन में राष्ट्रीय भावना को जाग्रत किया गया। इस जागरूकता रैली में छात्राओं ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लिए उत्कृष्ट स्लोगन के माध्यम से सभी स्थानीय वासियों को हर घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर विद्यालय में चित्र कला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें सौ (100) से अधिक प्रतिभागियों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया गया। इस प्रतियोगिता में बारवीं की छात्राओं में प्रथम स्थान किर्ति ने हासिल किया तो वहीं द्वितीय रिती और तृतीय हर्षिता सैनी को चयनित किया गया। अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा अभियान विद्यालय कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि स्वरूप थाना प्रभारी ने विद्यालय की छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने सभी छात्राओं को हर घर तिरंगा फहराने के साथ-साथ महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की गाथा का ज़िक्र किया साथ ही थाना प्रभारी ने कहा कि विदेश स्तर पर दुुनिया को दिखाना होगा कि, हिन्दुस्तान एक था और हिंदुुस्तान एक रहेगा उन्होंने अपने प्रेरणादायी राष्ट्रीय संबोधन के अंतरिम शब्दों में भारत माता को नमन किया। इस समारोह में विद्यालय प्राचार्य ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में छात्राओं को आजादी के 75वें वर्षगाँठ पूूर्ण होने पर अमृत महोत्सव उपलक्ष्य भारत छोड़ो आंदोलनकारियों को स्मरण करते हुए सभी छात्राओं को राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के बारे में अवगत कराते हुए विस्तार से प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर प्राध्यापक राधेश्याम, यशपाल सिंह, डीपीई रमेश सोनी, अशोक कुमार, एनएसएस इंचार्ज सीमा यादव, ईएसएचएम सुरेंद्र सिंह, प्राध्यापक मुख्तियार सिंह, देवेन्द्र वर्मा, रविन्द्र चौधरी, पीएलए गरिमा चौधरी, पीजीटी फाइन आर्ट राजकुमार, पीजीटी इंग्लिश शारदा, पीजीटी इंग्लिश अनूप, पीजीटी हिन्दी निवेदिता, अध्यापिका सरिता, सुनिता, सुषमा सहित सर्व विद्यालय स्टाॅफ़ उपस्थित रहे।