सूरत: गुजरात में सूरत शहर के चौकबजार क्षेत्र में एक मकान से आठ लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब बरामद करके एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने जानकारी दी कि सूचना के आधार पर ध्रुव तारक सोसायटी विभाग-1 स्थित एक माकन पर छापा मारा गया। इस दौरान वहां से शराब की 6528 बोतलें, टीन और 1, 44,000 रुपये नकद जब्त करके एक युवक को पकड़ लिया गया। जब्त शराब की कीमत 8,48,160 रुपये आंकी गयी है। पकड़े गए युवक की पहचान कतारगाम निवासी नरेश उर्फ नर्यो ल. बाबरिया (26) के रूप में की गयी है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।