भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर राज्य शासन ने अरविंद तिवारी तत्कालीन पुलिस अधीक्षक झाबुआ और वर्तमान में सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार शासन द्वारा जारी आदेशानुसार श्री तिवारी द्वारा 18 सितम्बर 2022 रविवार की रात्रि को पुलिस अधीक्षक झाबुआ के रूप में शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय झाबुआ के छात्रों के साथ दूरभाष पर अशोभनीय, अभद्र भाषा के प्रयोग और वार्तालाप को पुलिस मुख्यालय द्वारा 19 सितम्बर को प्रेषित प्राथमिक जांच प्रतिवेदन में पदीय कर्त्तव्यों के अनुरूप न होकर आपत्तिजनक माना गया है।
अखिल भारतीय सेवाएं (अनुशासन एवं अपील) नियम-1969 के नियम-3 (1) में श्री तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन काल में श्री तिवारी का मुख्यालय पुलिस मुख्यालय भोपाल रहेगा। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन-निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।