नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को असम से राज्यसभा की दोनों सीटें जीतकर उच्च सदन में अपनी संख्या 100 कर ली, जो 1988 के बाद ऐसा करने वाली पहली पार्टी बन गयी है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को ट्विटर पर घोषणा की कि भाजपा और उसकी सहयोगी यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल ने क्रमशः 11 और 9 मतों के अंतर से एक-एक सीट जीती है।
श्री सरमा ने ट्वीट किया,”हमने असम से राज्यसभा की दोनों सीटें, एक भाजपा और दूसरी यूपीपीएल, हमारे साथी ने क्रमश: 11 और 9 मतों के बड़े अंतर से जीती।”
मुख्यमंत्री ने कहा,”असम ने एनडीए के दो उम्मीदवारों को भारी अंतर से राज्यसभा के लिए चुनकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी में अपना विश्वास जताया है। भाजपा की श्री पबित्रा मार्गेरिटा (11 वोटों से जीती) और यूपीपीएल के श्री रंगवारा नारजारी (9 वोटों से जीते)। विजेताओं को मेरी बधाई।”
उल्लेखनीय है कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब कांग्रेस का असम से कोई राज्यसभा सांसद नहीं होगा। कांग्रेस अप्रैल के अंत तक सदन में केवल 29 सदस्यों तक सिमट कर रह जाएगी।