गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

BSP के सांसद अतुल राय: पीड़िता आत्मदाह मामले में ADCP के खिलाफ जांच के आदेश

mr atul rai MP bsp

घोषी से बहुजन समाज पार्टी के सांसद अतुल राय के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था जिसमे आरोप लगाने वाली पीडिता ने 16 अगस्त को उच्चतम न्यालय के सामने आत्मदाह किया था और साथ में इस के के गवाह ने भी आत्मदाह किया था जिनका बाद में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. जिसके बाद से पुलिस प्रशासन में हरकत तेज हुई. पीड़िता के आत्मदाह मामले में तत्कालीन ADCP विकास त्रिपाठी के खिलाफ विभागी जांच का आदेश . उन्हें 15 दिनों के अन्दर इसका जवाब देना होगा. एवं तत्कालीन ADCP विनय कुमार सिंह को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. कुछ दिन पहले ही बहुजन समाज पार्टी के सांसद अतुल राय को प्रयागराज एमपी, एमएलए कोर्ट से बड़ा झटका लगा था जिसमे स्पेशल कोर्ट ने अतुल राय की अग्रीम विवेचना प्राथना पत्र की अर्जी खारिज कर दी थी .

Leave a Reply