गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

कबड्डी में कांटे के मुकाबले में जोधाना से हारा चंबल

जयपुर : राजस्थान की राजस्थानी जयपुर में एटलेंचर स्पोर्टस द्वारा आयोजित केईआई रियल कबड्डी लीग सीजन 2 के तीसरे दिन तीन मुकाबले हुए और तीसरा मैच बड़ा रोमांचिक रहा और कांटे टक्कर में बिकाना राइडर्स ने अरावली ईगल्स को केवल दो अंकों से हराया। आज के पहले मुकाबले में भी कांटे की टक्कर रही और जोधाना ने चंबल को चार अंकों से हाराया। मैच में जोधाना ने 40 और चंबल ने 36 अंक हासिल किए।

दिनेश मैन ऑफ द मैच दिनेश रहे। दूसरे मैच में सिंह सूरमा ने शेखावटी किंग्स को 11 अंकों के अंतर से हाराया। इसमें हितेश मैन ऑफ द मैच रहे। तीसरे दिन का आखरी मैच बड़ा रोमांचिक रहा और कांटे टक्कर में बिकाना राइडर्स ने अरावली ईगल्स को केवल दो अंकों से हराया। मैच में बिकाना राइडर्स ने 46 जबकि अरावली ईगल्स ने 44 अंक हासिल किये और अनिरुद्ध मैन ऑफ द मैच रहे।

Leave a Reply