चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के सीएम के रूप में अपना पदभार संभाला। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिधु और पंजाब के इंचार्ज हरीश रावत ने बधाई दी।चरणजीत सिंह ने अपने शपथ ग्रहण में कहा कि वह किसानों के साथ खड़े है और उन से किये हुए सभी वादे निभाएंगे। इसकेअलावा उन्होंने सरकार शपथ लेते ही किसानों के बिजली पानी के बिल भी माफ़ कर दिए है।
पंजाब में काग्रेस पार्टी के अन्दर पिछले सप्ताह से काफी हलचल जारी थी जिसमे पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिधु के बीच सत्ता की कुर्सी की खींचतान चाल रही थी। जिसके बाद सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली मीटिंग के बाद यह फैसला हो गया था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह अब पंजाब के सीएम नही रहेंगे जिसके बाद उन्होंने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। चरणजीत सिंह के सीएम बनने पर नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट किया कि पंजाब के पहले दलित सीएम का सीएम पद का दावेदार बनना सुनहरे शब्दों में दर्ज किया जाएगा यह भारत के संविधान के प्रति कांग्रेस का सम्मान है।