गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान महेन्द्रगढ़ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

  • विभिन्न विद्यालय की 21 टीमों ने दिखाई प्रतिभा
  • प्रतिस्पर्धा में कक्षा जुनियर/सीनियर समेत 100 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग
  • 3 घंटे तक चला कार्यक्रम
  • सांस्कृतिक समारोह में रोल प्ले और समूह लोक नृत्य कार्यक्रम शामिल

कपिल शर्मा /गौरवशाली भारत
नाँगल चौधरी। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान महेन्द्रगढ़ एवं एनसीआरटी गुरुग्राम के सौजन्य से सोमवार को खण्ड स्तरीय रोल प्ले और फोक डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लाॅक स्तरीय अंतर्गत विभिन्न गाँव की राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम नाँगल चौधरी स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय प्राचार्य विक्रम सिंह रोहिल्ला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वरूप डाइट के वरिष्ठ प्रवक्ता राजेश दूआ एवं विशिष्ट अतिथि स्वरूप कार्यकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी विकास जयदीप शामिल हुए।

राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के रोल प्ले में 9 टीम के 49 प्रतिभागी समेत द्वितीय प्रतियोगिता फोक डांस में 12 टीम के 59 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में परिणाम घोषणा के लिए 3 निर्णायक मंंडल सदस्य शामिल हुए।

क्रम संख्या पद निर्णायक नाम
1डाइट प्रवक्ता मुरारीलाल गुप्ता
2प्रवक्ताडाॅ. विक्रम सिंह
3वरिष्ठ प्रवक्ताराजेश दूआ

इस दौरान मंच संचालन डीपीई अशोक कुमार द्वारा किया गया वहीं कार्यक्रम की सम्पन्नता के दौरान व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने एवं सफल आयोजन के लिए आयोजक टीम और विद्यालय स्टाॅफ़ को अशेष बधाई देते हुए मुख्य अतिथि स्वरूप शामिल हुए वरिष्ठ प्रवक्ता राजेश दूआ सहित विशिष्ट अतिथि स्वरूप पहुंचे कार्यकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी विकास जयदीप द्वारा सम्बोधन में कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल सदस्यों द्वारा जुनियर/सीनियर कक्षाओं के प्रतिभागियों की दोनों प्रतिभा का अंतरिम परिणाम घोषित करते हुए विभिन्न विद्यालय की टीम को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान दिया गया।

रोल प्ले प्रतियोगिता में शामिल रहे विद्यालय

क्रम संख्यापरिणाम प्रतियोगिता विद्यालय
1प्रथमरोल प्लेगवर्नमेंट माडर्न संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल धौलेड़ा
2द्वितीयरोल प्लेरा.व.मा.विद्यालय नायन
3तृतीयरोल प्लेरा.क.व.मा.विद्यालय नाँगल चौधरी

लोक नृत्य प्रतियोगिता में शामिल रहे विद्यालय

क्रम संख्यापरिणाम प्रतियोगिता विद्यालय
1प्रथमलोक नृत्यरा.क.व.मा.विद्यालय नाँगल चौधरी
2द्वितीयलोक नृत्यरा.व.मा.विद्यालय बूढ़वाल
3तृतीयलोक नृत्यरा.व.मा.विद्यालय नायन

इस कार्यक्रम के विशेष अवसर पर सभी स्कूल इंचार्ज सहित प्राचार्य एवं स्टाॅफ़ में पीजीटी इंग्लिश देवेंद्र वर्मा, पीटीआई अशोक कुमार, इतिहास प्राध्यापक मुख्तियार सिंह, करतार सिंह, पीजीटी सूरेश कुमार, लिपिक जसवंत, इंग्लिश प्रवक्ता लीलाराम, हिंदी प्रवक्ता जिलेसिंह, फिजिक्स प्रवक्ता संगीत, पीजीटी इंग्लिश अनूप, कैमिस्ट्री प्रवक्ता वंदना, ईशा, दया, पीसीए गरिमा चौधरी, सुषमा, लक्ष्मी सहित विभिन्न राजकीय विद्यालय की छात्राऐं ब्लाॅक स्तरीय प्रतियोगिता कार्यक्रम के साक्षी बने।

Leave a Reply