गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

पाकिस्तान में भारतीय मिसाइल गिरने पर संसद में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का जवाब

नई दिल्ली रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में पाकिस्तान पर अनजाने में ‘फायर हुई मिसाइल पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा- हम अपने आर्टिलरी सिस्टम को हाई लेवल सिक्‍योरिटी देते हैं। अगर इसमें कोई कमी मिलती है तो उसे तुरंत दूर किया जाएगा ।मैं आश्वस्त करता हूं कि हमारा मिसाइल सिस्टम विश्वसनीय और सुरक्षित है।

भारतीय सेना की बिना हथियारों वाली यह मिसाइल 9 मार्च को पाकिस्तान में 261 किलोमीटर अंदर बसे शहर चन्नू
मियां के पास जा गिरी थी । चूंकि इसमें हथियार नहीं थे, इसलिए कोई नुकसान नहीं हुआ था।

जांच में पता चलेगा गलती क्यों हुई

राजनाथ सिंह ने आगे कहा- यह घटना मिसाइल की जांच करते वक्त हुई। मिसाइल यूनिट शाम लगभग 7 बजे रेग्युलर मेंटेन्स का काम कर रही थी। तभी गलती से एक मिसाइल छूट गई । बाद में पता चला कि मिसाइल पाकिस्तान के इलाके में गिरी थी। घटना खेदजनक है लेकिन राहत की बात है कोई नुक्सान नही हुआ। सरकर ने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है और उच्चस्तरीय जांच के लिया आदेश दिए गए है। घटना के शी कारणों का पता जांच से ही चल पाएगा।

Leave a Reply