गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

देवरिया: भुगतान में अनियमितता मिलने पर दो पंचायत सचिव निलंबित

देवरिया : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सरकारी धन के भुगतान में अनियमितता मिलने पर शुक्रवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर दो पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी अविनाश कुमार ने यहां बताया कि भटनी विकास खंड के जिरासो में तैनात पंचायत सचिव रेखा रानी तथा भाटपाररानी ब्लॉक के अजोरिया ग्राम पंचायत में तैनात पंचायत सचिव मनोज कुमार यादव, पंचायती राज निदेशालय द्वारा विकसित पंचायत गेटवे पोर्टल से भुगतान न करके किसी अन्य माध्यम से भुगतान की प्रक्रिया आरंभ करने पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि पोर्टल की सूचना के अनुसार दिनांक 12 से 17 सितंबर तक ग्राम पंचायत अजोरिया विकास खण्ड भाटपाररानी द्वारा ग्राम सचिवालय स्थापित कम्प्यूटर में पंचायत गेटवे पोर्टल इंस्टाल न कर अन्यत्र कहीं से भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी थी।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार पोर्टल की सूचना के अनुसार दिनांक 12 से 17 सितंबर तक ग्राम पंचायत जिरासो विकास खण्ड भटनी द्वारा ग्राम सचिवालय स्थापित कम्प्यूटर में पंचायत गेटवे पोर्टल इंस्टाल न कर अन्यत्र कहीं से भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी। इसकी जांच के लिये गठित तीन सदस्यीय समिति की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए दोनों पंचायत सचिवों रेखा रानी और मनोज कुमार यादव को निलंबित कर दिया गया है।

Leave a Reply