जयपुर : राजस्थान के जयपुर में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का आज जिला स्तरीय शुभारंभ हुआ। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार ने बच्चों को दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान के तहत जयपुर जिला प्रथम में लगभग छह लाख बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई जायेगी। इस मौके डॉ. फौजदार ने बताया कि इस टीकाकरण महाअभियान में जिले के नवजात से लेकर पांच वर्ष तक के लगभग छह लाख नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
टीकाकरण का समय प्रातः नौ से सायं पांच बजे तक रहेगा। शहरी क्षेत्र में 1050 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 2199 बूथ स्थापित किए गए हैं। इसके लिए शहरी क्षेत्र में 200 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 212 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन रविवार को इसके बाद अगले दो दिन ग्रामीण और तीन दिन शहरी क्षेत्र में विभाग की ओर से गठित मोबाइल टीमें घर-घर जाकर खुराक से वचिंत नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलायेगी। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जायेगी।