नयी दिल्ली : ग्लोबल अप्लायंस कंपनी इलेक्ट्रोलक्स एवं गैर लाभकारी संगठन प्लैनेट वाटर फाउंडेशन ने मिलकर भारत में स्वच्छ जल प्रदान करने हेतु सहयोग किया है।प्लैनेट वाटर फाउंडेशन ने भारत में स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल प्रदान करने हेतु इस वैश्विक साझेदारी के विस्तार की घोषणा की है। इलेक्ट्रोलक्स एवं प्लैनेट वाटर फाउंडेशन दोनों ही बड़े संगठन हैं जिनके बीच साझेदारी 2019 में शुरू हुई थी और इनके वॉलिंटियर्स ने अभी तक कंबोडिया, इंडोनेशिया, फिलीपींस, थाईलैंड और वियतनाम जैसे देशों में कई समुदायों में बेहतरीन वॉटर फिल्ट्रेशन सिस्टम लगाए हैं।
इस साझेदारी के विस्तार के अंतर्गत अगस्त में महाराष्ट्र के ठाणे के अंदर शाहपुर में प्राथमिक विद्यालयों में दो प्लैनेट वाटर एक्वा पावर सिस्टम लगाए गए हैं। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि इन दोनों सिस्टम्स को लगाने का काम इलेक्ट्रोलक्स इंडिया के वॉलिंटियर्स के द्वारा किया गया है जिससे प्रति घंटे 1000 लीटर स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल का उत्पादन होगा, जिससे 3600 लोगों की पेयजल की आवश्यकताओं की पूर्ति हो सकेगी।
इलेक्ट्रोलक्स के वॉलिंटियर्स ने प्लैनेट वाटर के स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के द्वारा स्कूल के अंदर शिक्षकों, बच्चों और समुदाय के अन्य लोगों को स्वच्छ जल एवं स्वच्छता की आदतों के विषय में जरूरी जानकारी प्रदान किया।