देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के नौ सदस्यों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से काफी मात्रा में उत्तर पुस्तिकायें और परीक्षा पत्र बरामद किये हैं। गिरफ्तार लोगों में एक बाल आरोपी भी है।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां बताया कि बरहज क्षेत्र में स्व. विन्ध्याचल इण्टर कॉलेज पैना में माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल की संस्कृत विषय एवं इण्टरमीडिएट की चित्रकला विषय की उत्तर पुस्तिकायें ग्राम बड़कागांव के ग्राम प्रधान नब्बेलाल गुप्ता के घर पर लिखते हुए मोनू पाठक उर्फ नागेश पाठक निवासी जिला गाजीपुर, उपेंद्र यादव, हेमंत यादव, विधायक गुप्ता, शैलैश गुप्ता, राजू गुप्ता, धीरेंद्र गुप्ता, नब्बे लाल गुप्ता तथा नाबालिग आरोपी को मौके से पकड़ा गया।
उन्होंने बताया कि एक शिकायत के आधार पर जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन की एक संयुक्त टीम ने ग्राम प्रधान नब्बे लाल गुप्ता के आवास पर छापेमारी कर मौके से 08 उत्तर पुस्तिकाओं पर लिखते हुए उक्त आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। इस दौरान इंटर की चित्रकला की 07 सादा कापियां पास में रखी हुई मिली।
प्रवक्ता ने बताया कि लिखी जा रही उत्तर पुस्तिकाओं पर रोल नम्बर सहित परिक्षार्थी का विवरण, केन्द्र व्यवस्थापक की मुहर एवं कक्ष निरीक्षक के हस्ताक्षर सहित संपूर्ण प्रविष्टियां अंकित पायी गयी। इसके अतिरिक्त हाईस्कूल की ए श्रेणी की 17 कापियां, बी श्रेणी की 1 कॉपी, इण्टर की ए श्रेणी की 15 कापियां, चित्रकला के 11 प्रश्नपत्र, गृह विज्ञान के 03 प्रश्नपत्र तथा उर्दू के 02 प्रश्नपत्र एवं नकल सामग्री बरामद किये गये। जिसमें हाईस्कूल की 07 कॉपियों पर परिक्षार्थी के नाम रोल नम्बर एवं केन्द्र व्यवस्थापक की मोहर सहित कक्ष निरीक्षक के हस्ताक्षर होना पाया गया।
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार केन्द्र व्यवस्थापक फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।