होली के मौके पर ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन ने अपना होली शॉपिंग स्टोर शुरू किया है जहां हर्बल गुलाल और पिचकारी से लेकर पूजा की आवश्यक चीजें और सुरक्षात्मक गियर तक उपलब्ध कराया गया है। कंपनीने आज यहां जारी बयान में कहा कि ग्राहक अमेजन शॉपिंग ऐप पर अलेक्जा का उपयोग कर होली स्टोर तक पहुंचने के लिए वॉइस नेवीगेशन का इस्तेमाल ‘कर सकते हैं | यूजर्स ऐप पर माइक आइकन को टैप कर सकते हैं और अलेक्सा की मदद से होली शॉपिंग स्टोर पर पहुंच सकते हैं।