बड़वानी : मध्यप्रदेश के बड़वानी जिला मुख्यालय पर आज नर्मदा बचाओ आंदोलन और सहयोगियों ने एक एनजीओ के विरूद्ध आर्थिक अनियमितता का प्रकरण दर्ज किए जाने के विरोध में आज रैली निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया।
नर्मदा बचाओ आंदोलन तथा इससे जुड़े संगठनों में बड़वानी जिला मुख्यालय पर रैली निकालकर पुराने कलेक्ट्रेट भवन के सामने सभा आयोजित की तथा गुजरात और केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
उन्होंने मेधा पाटकर तथा अन्य द्वारा संचालित नर्मदा नवनिर्माण एनजीओ के विरुद्ध आर्थिक अनियमितता को लेकर दर्ज प्रकरण का विरोध किया। किसान नेता एवं जनकवि बल्ली सिंह चीमा ने कहा की आज के हालात नए तरह की इमरजेंसी जैसे हैं। अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त प्रफुल्ल समंत्रा ने मेधा पाटकर तथा अन्य द्वारा संचालित नर्मदा नव निर्माण एनजीओ के विरुद्ध आर्थिक अनियमितता के प्रकरण को गलत ठहराया। उन्होंने कहा कि विदेशी फंडिंग के आरोप तथा सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर को अर्बन नक्सल कहना भी अनुचित है।
जन आंदोलन के राष्ट्री समन्वय से जुड़े डॉ सुनीलम, संदीप पांडे, अभिनेता चेतन कुमार अहिंसा आदि लोगों ने जनसंवाद यात्रा आयोजित कर नर्मदा नवनिर्माण एनजीओ द्वारा संचालित जीवन शालाओं का भी दौरा किया। बड़वानी पुलिस द्वारा मेधा पाटकर तथा अन्य लोगों के विरुद्ध उनके नर्मदा नवनिर्माण एनजीओ में व्यापक आर्थिक अनियमितताओं को लेकर प्राथमिकी दर्ज की थी।