रणजी क्रिकेट प्लेयर आकाश सिंह की ताबड़तोड़ बैटिंग। आकाश सिंह ने 29 बॉल पर 51 रन बनाए, टीम के अन्य सहयोगी साहील ने 63 बॉल पर 61 रन बनाए और राकेश परिहार ने 6 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट लिए। ए.एस.मेमोरियल टूर्नामेंट में खेले गए एक मुकाबले में ST ANGEL ACADEMY की तरफ से खेलते हुए इन तीनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने विरोधी टीम M10 CRICKET ACADEMY 11 को कड़ी चुनौती दी। आकाश सिंह ने ए.एस.मेमोरियल टूर्नामेंट के इस मैच में बड़ी तेजी से 29 बॉल पर 51 रन बनाए। मैदान पर उनका शॉट सिलेक्शन बहुत ही शानदार रहा। आकाश इसी अंदाज से पहले भी कई बार अरुणांचल प्रदेश रणजी टीम की तरफ से खेलते आ रहे है।