गोंडा : उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के इटियाथोक क्षेत्र में गुरुवार को देर रात हुये भीषण सड़क हादसे में जीप सवार चार लोगों की मृत्यु हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम बेंदुली मोड़ के पास खरगूपुर मार्ग पर देर रात भटपी गांव के लिए जा रही बोलेरो अनियंत्रित होकर आम के पेड़ से टकरा गई।
हादसे में गंभीर रुप से घायल कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम कंचनापुर दुल्लापुर निवासी चालक 24 वर्षीय दीपू मिश्रा, अभिषेक साहू (18) , धर्म सिंह (24) और राम बचन पांडे (23) पुत्र हीरालाल निवासी तिवारी बाजार कोतवाली नगर को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान सभी की मौत हो गयी।
गोंडा में सड़क हादसा, चार मरे