मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के पडरी क्षेत्र में मंगलवार शाम ट्रक की टक्कर से टैम्पो में सवार एक अध्यापिका समेत दो की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए हैं। घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने बताया कि एक टैम्पो में पांच महिलाओं सहित आठ लोग सवार होकर मिर्जापुर की ओर आ रहें थे। मिर्जापुर वाराणसी राजमार्ग पर स्थित भौरही गांव के पास एक ट्रक से टैम्पो की टक्कर हो गई जिसमें प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका पिंकी कन्नौजिया और वाराणसी जिले के रोहनिया थाना क्षेत्र निवासी मनीष पाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इस हादसे में संगीता पाल,सोनगंगा देवी, सुदामा देवी, सलामत खां,रेखा पाल और इदरीश अहमद गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाक्टर के अनुसार तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।