सहारनपुर। थाना बिहारीगढ़ प्रभारी मनोज चौधरी ने टीम के साथ एवं क्राईम ब्रांच टीम का कल देर रात बदमाशों से आमना-सामना हुआ। दो घंटे बदमाशों के साथ चली मुठभेड़ में पुलिस टीम ने जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए तीन तमंचाधारियो
को 20 डिब्बे जीवित मधुमक्खी, अवैध असहले,एक केंटर तथा एक बाईक सहित तीनो बदमाशों की चारों और से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
थाना बिहारीगढ़ प्रभारी मनोज चौधरी अपनी पुलिस वरिष्ठ उप- निरीक्षक शिव कुमार, उप-निरीक्षक रामचरन, हेड-कांस्टेबल राशिद अली, लक्ष्मी प्रशाद, कांस्टेबल पकंज, मंजीत, तथा क्राईम ब्रांच प्रभारी जयवीर सिंह, अजब सिंह के साथ कल देर रात लगभग 11,15 बजे यहां तकीपुर रोड स्थित चानचक मोड़ पर चैकिंग पर थे, कि अचानक सामने से आ रहे लिलेंड केंटर जिसका नम्बर यूपी-4 बीटी 2350 के चालक ने पुलिस टीम को देखते ही केंटर को और तेज दौड़ा दिया तथा केंटर के साथ बाईक पर चल रहे उसके दो साथियों ने भी दोडा दी तथा चैकिंग कर रही पुलिस टीम पर अंधाधूंध फायरिंग करनी शुरू कर दी, लेकिन जाबांज पुलिस एवं क्राईम ब्रांच टीम ने भी हिम्मत नहीं हारी तथा बदमाशों को ईंट का जवाब पत्थर से देते हुए अपनी जान पर खेलकर केंटर एवं बाईक सवारों की चारों ओर से घेराबंदी कर इन्हें धर दबोचा।