गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

शाह ने ब्रू समझौते के क्रियान्वयन की समीक्षा की

नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को यहां त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के साथ ब्रू शरणार्थी समझौते के क्रियान्वयन की समीक्षा की। इस मौके पर केंद्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। समीक्षा के दौरान यह बात सामने आई कि जनवरी 2020 में हुए ब्रू शरणार्थी समझौते को अमल में लाने में अच्छी खासी प्रगति हुई है । इस समझौते के तहत मिजोरम से विस्थापित हुए ब्रु समुदाय के लोगों को त्रिपुरा में पुनर्वास किया जा रहा है।
समझौते के तहत विस्थापित परिवारों को मुआवजा देने का भी प्रावधान है। अब तक करीब 7000 परिवारों के 37000 से अधिक लोगों का पुनर्वास किया जा चुका है। इसके अलावा अन्य लोगों के पुनर्वास की प्रक्रिया भी चल रही है। करीब ढाई हजार लोगों के लिए आवासों का निर्माण किया गया है। इन लोगों को आधार संख्या और मतदाता पहचान पत्र भी जारी किए जा रहे हैं।

Leave a Reply