गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

शिवराज ने रक्तदान के पुनीत ध्येय में योगदान के लिए प्रदेशवासियों का माना आभार

भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर पर प्रदेश के सामाजिक संगठनों और 44 हजार से अधिक लोगों द्वारा रक्तदान का संकल्प लेने और प्रदेश में 574 शिविर के माध्यम से नागरिकों द्वारा रक्तदान करने के लिए आभार माना है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री चौहान ने कहा कि प्रत्येक चुनौती में साथ खड़े होने वाले प्रदेश के नागरिकों ने जन-भागीदारी के मॉडल को पुन: सफलतापूर्वक अपना कर एक पुनीत ध्येय प्राप्त किया है। मानवता के कल्याण के इस पुण्य प्रयास के लिए वे प्रदेश के सभी नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं और प्रदेश के सभी भाई-बहनों की ओर से यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी को जन्मदिन पर पुन: शुभकामनाएँ देते हैं। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेशवासियों को यह संदेश दिया।

Leave a Reply