गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

सिख प्रतिनिधिमंडल ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर दिल्ली के गुरुद्वारा श्री बाला साहिब में आयोजित अखंड पाठ का प्रसाद देने के लिए आज सिखों के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री से भेंट की। सूत्रों के अनुसार 15 सितंबर से 17 सितंबर तक चले इस अखंड पाठ में हजारों सिख श्रद्धालुओं ने भाग लिया था।

गुरुद्वारे में लंगर, चिकित्सा कैंप एवं रक्तदान शिविर भी लगाया गया था। यह पहला अवसर था जब किसी गुरुद्वारे में प्रधानमंत्री के कल्याण की कामना को लेकर अखंड पाठ का आयोजन किया गया। सिखाें के प्रतिनिधिमंडल ने सात लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री निवास में जाकर श्री मोदी को आशीर्वाद स्वरूप पगड़ी पहनायी और सिरोपा सौंपा। प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने एवं स्वस्थ जीवन के लिए अरदास पढ़ी गयी।
प्रधानमंत्री ने सिख प्रतिनिधिमंडल के उनके निवास पर आकर भेंट करने पर प्रसन्नता व्यक्त की और उनकी कुशलता की शुभकामनाओं एवं प्रार्थनाओं के लिए आभार ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि वह इस सम्मान से अभिभूत हैं और स्वयं को सिख समुदाय का अंग महसूस कर रहे हैं। उन्होंने सिख समुदाय के कल्याण के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहरायी।
बैठक में प्रतिनिधिमंडल ने भी सिख समुदाय के सम्मान एवं कल्याण के लिए उठाये गये तमाम कदमों की सराहना की और इसके लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply