गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

टैंकर की भिडंत,आग में चालक जिंदा जला, एक घायल

भीलवाड़ा: राजस्थान में भीलवाड़ा के मांडलगढ़ थाना अंतर्गत लाडपुरा चौराहे के पास सुबह बल्कर और टैंकर के बीच हुई भिड़ंत के बाद आग लगने से बल्कर का चालक जिंदा जल गया जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि इस घटना से वहां अफरा तफरी मच गई। सूचना पर बीगोद थाना प्रभारी जय सुल्तान के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस ने बताया कि कोटा की ओर से आए तीन बल्कर में से एक ने लाडपुरा चौराहे पर ब्रिज के नीचे आगे चल रहे डीजल टैंकर के टक्कर मार दी, जिससे तीनों वाहनों में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर दमकल गाडी भी घटनास्थल पर पहुंची और काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन जब आग बुझी तो एक बल्कर चालक का जला हुआ शव उसमें मिला। अनुमान है कि दुर्घटना के बाद वह उसमें फंस गया और आग लगने से निकल नहीं पाया जिससे उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतक के शव को मांडलगढ़ चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है।

Leave a Reply