गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

बड़वानी में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की घटना

बड़वानी : मध्यप्रदेश के बड़वानी जिला मुख्यालय के राजघाट रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर आज सायं कथित तौर पर तोड़फोड़ की घटना प्रकाश में आयी है। पार्टी के जिला कार्यालय मंत्री राजेंद्र सोनी ने यहां पत्रकारों को बताया कि कार्यालय में मरम्मत तथा रिनोवेशन का कार्य चल रहा है।

वहां काम कर रहे लोगों ने बताया कि जब आज सायं करीब छह बजे पदाधिकारी कार्यालय से चले गए तब एक दर्जन से अधिक लोगों ने आकर कार्यालय तथा भाजपा जिलाध्यक्ष के कक्ष में तोडफोड़ की तथा फर्नीचर को क्षति पहुंचाई। उन्होंने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष ओम सोनी भी यहां 5 बजे तक मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है। बड़वानी कोतवाली के प्रभारी एस एस रघुवंशी ने बताया कि उन्हें फिलहाल लिखित में किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है।

Leave a Reply