श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश में अगली सरकार इंडिया समूह की बनेगी।
श्री अब्दुल्ला ने पार्टी उम्मीदवार गुलाम मोहिदीन मीर के दक्षिण कश्मीर के पुलवामा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र भरने के दौरान यह बात कही। श्री मीर ने आज पुलवामा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। श्री अब्दुल्ला ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस और इंडिया समूह के बीच गठबंधन मजबूत रहेगा और वह जम्मू-कश्मीर में अगली सरकार बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने चुनावी प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जमात-ए-इस्लामी की सराहना करते हुए कहा, “यह विकास को प्रोत्साहित कर रहा है, इसके बजाय वे (जमात) किसी के भी पक्ष में मतदान करेंगे, उन्हें खड़ा होना और राज्य के विकास के लिए आगे आना चाहिए।” भारत-पाक के बीच वार्ता को लेकर किये गये एक सवाल के जबाव में श्री अब्दुल्ला ने कहा, “हमारे घोषणापत्र को पढ़ें। हमने उसमें वह सब कुछ लिखा है जिसे लागू किया जाएगा।”
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेशनल कांफ्रेंस के घोषणापत्र को पाकिस्तानी कहा जाने पर उऩ्होंने कहा, “मैं खालिस्तानी भी हूं, पाकिस्तानी और अमेरिकी एजेंट भी हूं। अगर कुछ बचा है तो वह भी मेरा है।”