फिरोजपुर : पंजाब के फिरोजपुर जिले में मंगलवार को गुरुद्वारा अकालगढ़ साहिब के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक कार पर ताबड़तोड़ फायिरंग कर एक लड़की और उसके दो भाइयों की हत्या कर दी और फरार हो गये।
मृतकों की पहचान फिरोजपुर शहर के कंबोज नगर निवासी दिलप्रीत सिंह ,आकाशदीप सिंह, जसप्रीत कौर के रूप में हुई है। कार में सवार लड़की सहित गोली लगने से दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार परिवार गुरुद्वारा में माथा टेकने के बाद जैसे ही कार में बैठे तो घात लगाकर मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने उन पर 20 से ज्यादा राउंड फायर किये और फरार हो गये। जसप्रीत कौर की 10 दिन बाद शादी होनी थी।
फिरोजपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।