उत्तर प्रदेश में आज 58 सीटों पर पहले चरण के चुनाव है सुबह से ही मतदाता वोट डालने के लिए मतदान केंद्र में पहुँचने लगे. चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव के लिए सारी व्यवस्थाएं की गई है लेकिन मेरठ से मतदान प्रक्रिया में रुकावट की कुछ खबरे सामने आई. इस रुकावट के बाद प्रशासन की तरफ से समस्या को हल कर दिया गया. मेरठ के जिलाधिकारी के.बालाजी ने कहा कि मशीन में खराबी की जानकारी मिली थी जिसके बाद उसे सही कर दिया गया है. मौके पर पुलिस प्रशासन तैनात है और 9 प्रतिशत मतदान हो चुके है. मतदान शांतिपूर्ण ढंग से होंगे. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी.डी. राम तिवारी ने कहा कि मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है और जहां भी EVM के खराब होने की जानकारी मिली है उन्हें बदल दिया गया है.
यूपी में चुनाव: मेरठ में इवीएम रूकावट के कारण बाधित हुई मतदान प्रक्रिया
