गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

बस्ती : उपमुख्यमंत्री ने किया पॉलिटेक्निक काॅलेज का निरीक्षण

बस्ती : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शनिवार को बस्ती में स्थित राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण कर मानकों के अनुरूप इसका निर्माण समय से पूरा कराने का निर्देश दिया जिससे छात्रों को समय से हरसंभव सुविधायें उपलब्ध करायी जा सकें।
जिला प्रशासन की ओर से बताय गया कि उपमुख्यमंत्री पाठक ने 11.65 लाख रुपये की लागत से निर्मित पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रशासनिक भवन, बाउंड्रीवाल, वर्कशाप आदि का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिया कि इसका कार्य समय सीमा के भीतर प्रक्रिया के तहत पूरा कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि इस संस्थान को पीपीपी मॉडल पर संचालित किया जाये।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव और जिले के मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Reply