सोनीपत : हरियाणा में पानीपत के गांव सीख पाथरी माता मंदिर में सोमवार माथा टेक कर वापस दिल्ली जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक तेज रफ्तार कार सोनीपत के गांव करेवडी के पास पत्थर से जा टकराई जिसमें एक तीन माह के बच्चे, 12 साल की बच्ची और दो महिलाओं की मौत हो गयी । पुलिस ने यहां बताया कि श्रद्धालु दिल्ली के शाहबाद डेयरी के रहने वाले हैं। मोहाना थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।