चंडीगढ़ : हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सोमवार शाम झज्जर जिले के छुछकवास पुलिस थाने में तैनात होमगार्ड सतेंद्र को ढाई लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया, जबकि उस पर लाखों रुपये पहले ही ऐंठने का आरोप है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को शिकायत मिली थी कि शिकायतकर्ता तथा आरोपी सत्येन्द्र दिसंबर 2023 से एक-दूसरे के परिचित थे। फरवरी 2024 में आरोपी सत्येंद्र ने शिकायतकर्ता को बताया कि उसके मोबाइल फोन नंबर से भिंडावास निवासी सुनीता के मोबाइल नंबर पर अश्लील मैसेज भेजे गये हैं, और इस मामले में उसे पुलिस कार्रवाई का डर दिखाया गया। प्राप्त शिकायत पर कार्यवाही न करने के लिये आरोपी ने शिकायतकर्ता से डेढ़ लाख रुपये की मांग की, जो शिकायतकर्ता ने दे दिये। कुछ समय बाद आरोपी ने फिर पाँच लाख रुपये मांगे। वह भी शिकायतकर्ता ने दे दिये।
कुछ समय बाद आरोपी ने फिर शिकायतकर्ता से 10 लाख रुपये की मांग की जिसमें से शिकायतकर्ता ने 800000 रुपये सत्येंद्र को सौंप दिये। अप्रैल 2024 में आरोपी ने शिकायतकर्ता को मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में जाने की बात कही और शिकायतकर्ता से 25 लाख रुपये की मांग की। आखिर, शिकायतकर्ता ने रोहतक एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम से संपर्क किया।
जिसके बाद ब्यूरो ने जाल बिछाकर आरोपी को ढाई लाख रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ रोहतक के एंटी करप्शन ब्यूरो में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
एक और घटना में सोनीपत जिले में कार्यरत जीएसटी इंस्पेक्टर संदीप कुमार को भी एसीबी की टीम ने 9000 रुपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी शिकायतकर्ता की कंपनी का जीएसटी वेरीफिकेशन करने के बदले में रिश्वत मांग रहा था।
होमगार्ड लाखों रुपये ऐंठने के आरोप में गिरफ्तार
