चंडीगढ़ : कुमारी सैलजा ने बुधवार को हरियाणा के सिरसा लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। कुमारी सैलजा गोल डिग्गी चौक स्थित कांग्रेस भवन से पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ निकलीं और लघु सचिवालय पहुंचीं तथा रिटर्निंग ऑफिसर के पास अपना नामांकन पत्र जमा करवाया।
नामाकंन पत्र दाखिल करने के बाद कुमारी सैलजा ने जिला कोर्ट परिसर में वकीलों को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। इसके लिए वकीलों के सहयोग की विशेष रूप से जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारत की विभिन्नताओं में एकता है। ऐसे में कोई जाति व धर्म के नाम पर देश को बांटने का प्रयास करे तो देश बंट नहीं सकता।