पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भांजे भूपेन्द्र सिंह के ऊपर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने कार्यवाही करते हुए उन्हें कल शाम को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने उन्हें अवैध रेत खनन के मामले में गिरफ्तार किया। आज भूपेन्द्र सिंह को ईडी के द्वारा सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ईडी कई दिनों से चन्नी के भांजे पर नजर बनाये हुए थी जिसके फलस्वरूप कुछ दिन पहले भूपेन्द्र सिंह के आवास पर ईडी की तरफ से छापेमारी भी की गई थी। इस छापेमारी में विभाग को लगभग 8 करोड़ रूपये नगद भी बरामद हुए थे। विभाग ने जानकारी दी थी कि छापेमारी अवैध खनन और मनी लांड्रिंग से सम्बंधित है। साथ ही ईडी को इस छापेमारी में वित्तीय लेनदेन से जुड़े कागज़, लगभग 20 लाख का सोना और कई मोबाइल फोन भी बरामद हुए थे।
अवैध खनन का मामला 2018 से जुड़ा है जब पंजाब के नवांशहर इलाके ने पुलिस ने कार्यवाही करते हुए इस मामले में 26 गिरफ्तारियां करके केस दर्ज किया था। उस समय मामले के मुख्य आरोपी कुदरतदीप सिंह थे जो कि अवैध खनन के इस व्यापार में भूपेन्द्र सिंह के सहयोगी थे। 2018 में ही पुलिस ने रेत से भरे 30 ट्रक भी पकड़े थे जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई थी। भूपेन्द्र सिंह के ऊपर भी इसी पुरानी एफआईआर के आधार पर ईडी की तरफ से मनी लांड्रिंग के तहत कार्यवाही की गई है।