जोधपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की क्रिकेट अकादमी स्थापित करने की आज यहां घोषणा की और बरकतुल्लाह खां स्टेडियम के नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण किया। श्री गहलोत रविवार शाम जोधपुर के बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में नवीनीकरण कार्यों के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेलों के विकास और खिलाड़ियों के उत्थान के लिए सरकार कोई कमी नहीं रख रही है। राज्य सरकार के सकारात्मक निर्णयों से खेलों का माहौल बनने के साथ ही खिलाड़ियों में नए जोश एवं उत्साह का संचार हुआ है जो खेल जगत के लिए अच्छा संकेत है।
श्री गहलोत ने स्टेडियम में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्लाह खां की मूर्ति पर पुष्पान्जलि अर्पित कर स्टेडियम के नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण तथा इन कार्यों का विस्तार से अवलोकन किया। इस अवसर पर श्री गहलोत की अध्यक्षता में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन और जोधपुर विकास प्राधिकरण के मध्य समझौता पत्र (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर किए गए। इसमें आरसीए तथा जेडीए के सचिव ने हस्ताक्षर किए। इसी के साथ अब स्टेडियम के प्रबंधन और संचालन की जिम्मेदारी जेडीए ने आरसीए को सौंप दी है।
मुख्यमंत्री ने बरकतुल्लाह खां स्टेडियम के कार्याें पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इसे सभी प्रकार की सुविधाओं से परिपूर्ण कर दिया है। इससे खिलाड़ियों को सभी प्रकार के संसाधनों और सुविधाओं का लाभ मिलेगा तथा वे अपनी प्रतिभाओं को निखारकर आगे बढ़ सकेंगे। उन्होंने कहा कि पहले के मुकाबले अब खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं।
उल्लेखनीय है कि जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 31 करोड़ रूपए की लागत से बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में विभिन्न नवीनीकरण कार्य करवाए गए हैं।
इनमें खिलाड़ियों के लिए जिम, 26 हजार कुर्सियां, फिजीयो रूम, एंटी डोपिंग रूम, प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल, मिडिया रूम के अलावा मुख्य मैदान और प्रैक्टिस मैदान में दो लाल मिट्टी और तीन काली मिट्टी के पिच अंतर्राष्ट्रीय मापदण्डों के अनुरूप बनाए गए हैं।
श्री गहलोत ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक का आयोजन प्रदेश के कोने-कोने से खेल प्रतिभाओं को तलाशने, खेलों का माहौल बनाने तथा हर क्षेत्र एवं हर आयु वर्ग के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए किया गया है। इसमें सभी पूरे जोश और उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे हैं। अब ग्रामीण के साथ शहरी ओलंपिक भी होंगे और हर साल होंगे। शहरी ओलंपिक के लिए शीघ्र ही ऑनलाइन पंजीयन आरंभ होगा।