गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

राजस्थान में करीब 43 लाख बच्चों को पिलाई पोलियो की खुराक

जयपुर : राजस्थान में उप-राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान) के तहत रविवार को लगभग 43 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। परियोजना निदेशक (टीकाकरण) डा रघुराज सिंह ने बताया कि राज्य के चयनित 20 जिलों में 18 सितंबर से प्रारंभ किये गए इस अभियान के तहत पांच वर्ष तक के लगभग 42.93 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई जो लक्षित बच्चों का 57.4 प्रतिशत है।
डा सिंह ने बताया कि अभियान के अंतर्गत इसके बाद दो दिनों तक घर-घर संपर्क कर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी।

Leave a Reply